डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके भानियावाला निवासी जतिन सिंह चौहान को शिक्षा, विज्ञान और सामाजिक क्षेत्रों में किए उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिए इनोवेटिव अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। नरेंद्रनगर में हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी डिस्ट्रिक्ट साइंस कॉर्डिनेटर अलख नारायण दुबे, सीईओ टिहरी शिव प्रसाद सेमवाल ने जतिन चौहान को सम्मानित किया। बता दे कि जतिन सिंह ने क्षेत्र में बच्चो के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली शिक्षा की शुरुवात की है। उनके द्वारा शिक्षा में नवाचार को बच्चो के बीच पहुंचाने के लिए प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन एंड लाइफ साइंस की स्थापना की गई। स्कूल के बच्चो में इनोवेटिव आइडियाज को डेवलप करने के लिए स्कूल इनोवेशन क्लब इंडिया का गठन किया गया। इसके अलावा स्कूली बच्चों में सामाजिक सुरक्षा और अखंडता की भावना उत्पन्न करने के लिए उनके द्वारा विलेज कैडेट्स कोप्र्स का भी गठन किया गया था। मंत्री उनियाल ने उनके विचारों की सराहना की। कहा कि कम उम्र में ही उन्होंने कई उपलब्धि हासिल की है। देश को जतिन जैसे युवाओं की जरूरत है। कार्यक्रम में जतिन ने कहा पुरुस्कार और सम्मान उन लोगों को समर्पित हैं जो शिक्षा, विज्ञान, समाज सेवा, और भारत को बेहतरीन बनाने के लिए दिन रात दिल से कार्य करते हैं। इस अवसर पर नितिन प्रताप चौहान, इंदु चौहान, भानु प्रताप, अंशु आदि मौजूद रहे।