मेला समिति भर्की भेंटा के द्वारा कालिंका देवरा यात्रा को सफल बनाने के लिए चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को सरकार से मदद के लिए ज्ञापन दिया जोशीमठ चमोली श्री नंदा देवी स्वनुल देवी फ्यूलानारायण जात समिति भरकी भेंटा (मेला कमेटी) के द्वारा डॉक्टर धन सिंह रावत चमोली जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहकारिता मंत्री उत्तराखंड को 33 वर्षीय महाकाली कालिंका देवरा यात्रा के कार्यक्रम 2025 के संबंध में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए तत्काल कार्रवाई करने विशेष रूप से भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य शीघ्र पूरा करने कल्प गंगा पर निर्माणाधीन दो पुलों का काम तत्काल प्रभाव से पूरा करने की मांग की गई साथ ही जल संस्थान, विद्युत विभाग, विकासखंड, जिला पंचायत चमोली,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक निर्माण विभाग पोखरी, के अलावा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के संबंध में पत्र प्रस्तुत किया गया। राज्य सरकार से मेले के लिए 10 लख रुपए की वित्तीय स्वीकृति देने की भी मांग की गई है टीएचडीसी पीपल कोटी जल विद्युत परियोजना के प्रबंधक से मेले के लिए आवश्यक सामग्री जनरेटर ,माइक, साउंड, सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है पत्र प्रस्तुत करने वालों में मेला समिति के कोषाध्यक्ष नंदा सिंह नेगी को मंत्री ने बताया कि वह इस कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करेंगे। और उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन के अनुरूप संबंधित विभागों को शीघ्र ही दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस देवी कार्य के लिए हमारे सरकार हर संभव सहयोग करेगी। ज्ञापन पान में हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व प्रधान भेंटा लक्ष्मण सिंह नेगी, महावीर सिंह पंवार आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।