हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। चमोली जिला सहकारी बैंक की देवाल शाखा के द्वारा फल्दिया गांव में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन कर बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। चमोली जिला सहकारी बैंक की देवाल शाखा के शाखा प्रबंधक मुकेश पाठक की अध्यक्षता में फल्दिया गांव में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में बताया कि महिला समूह को मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रबंधक ने 20 रूपए में जीवन ज्योति बीमा,1 से 1.50 लाख तक के बिना ब्याज ऋण की सुविधा किसानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए मुर्गी पालन, मधु पालन, मत्स्य पालन, दुग्ध पालन आदि की विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि फल्दिया गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह ने गांव में बैंक के द्वारा जागरूक शिविर लगाने का उनसे निवेदन किया था।इसी के तहत शिविर का आयोजन किया गया है।इस मौके पर प्रधान प्रशासक तुलसी देवी, महावीर सिंह महिला मंगल दल अध्यक्ष चंद्रा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री जानकी देवी,सरिता देवी, आरती देवी, देवकी देवी, दमयंती देवी, दीना देवी, निर्मला देवी, चंपा देवी गंगी देवी आदि ने शाखा प्रबंधक से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।