डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने जौलीग्रांट में चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1314 नर्सिंग अधिकारियों के परिणाम घोषित होने की खुशी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का स्वागत कर आभार जताया। अध्यक्ष मीनाक्षी ममगांई ने बताया संगठन कई वर्षों से वर्षवार की लड़ाई लड़ रहा था लेकिन आज तक किसी सरकार ने पीड़ा को नहीं समझा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा विभाग में लगातार भर्तियां हो रही है और उन्होंने ही 3019 पदों को वर्षवार करते हुए हम सभी बेरोजगारों को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है। बीती 14 दिसंबर को चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 1314 नर्सिंग अधिकारियों का परिणाम घोषित कर दिया है जिसके उपलक्ष में संगठन के सभी नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह कृषली, शैलेश राणा, अंकित भट्ट ने आदि मौजुद रहे।