गोपेश्वर(लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली डुमक गांव के लोगो ने नगर पालिका के चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता लगने के कारण आज अपना आमरण अनशन का आंदोलन आगामी 25 जनवरी 2025 तक स्थगित कर दिया गया है आज ग्राम विकास डुमक संघर्ष समिति के प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाणी, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर प़ंवार की उपस्थिति में आंदोलनकारी की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में में हुई हुई आंदोलनकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम भारतीय संविधान और लोकतंत्र के मूल्य पर विश्वास करते हैं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हैं इसलिए हमारी मांग शासन स्तर पर अभी भी गतिमान है आचार संहिता का पालन करते हुए हम अपने आंदोलन को 25 जनवरी 2025 तक स्थगित कर रहे हैं किंतु उसके बाद जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि जनता की आवश्यक मांग जरूर शासन द्वारा पूरा किया जाएगा हम विश्वास दिलाते हैं कि आचार संहिता के बाद तत्काल इस पर कार्रवाई की जाएगी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने शासन स्तर पर उत्तराखंड के ग्रामीण विकास के सचिव के व्यक्तिक सहायक से बात करके आंदोलनकारी की भावनाएं से अवगत करा दिया गया है और कहा है कि आचार संहिता की वजह से आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है 25 जनवरी 2025 के बाद आंदोलनकारी आंदोलन पूर्वत करने केलिए कह रहे हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने आंदोलनकारी को धन्यवाद किया कि उन्होंने आचार संहिता का पालन किया है । और अपने आंदोलन को स्थगित किया है। आचार संहिता में किसी भी प्रकार की कार्यवाही प्रशासन को करनी होती है कार्यवाही से पहले आंदोलनकारी ने स्वयं यह निर्णय ले लिया है। और अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। आंदोलन के संयोजक प्रेम सिंह सनवाल, अंकित भंडारी, सोहन सिंह नेगी, कुंवर सिंह सनवाल, रविंद्र सिंह नेगी आशीष सनवाल, मोहन सनवाल, अनिरुद्ध सनवाल, आनंद सिंह, दर्शन सिंह आदि लोगों उपस्थित थे।