डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के लागू होते ही नगर पालिका डोईवाला ने नगर क्षेत्र से राजनीतिक पोस्टर बैनर उतारने का कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को पालिका की कई टीमों ने विभिन्न स्थानों से राजनीतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाई की। मंगलवार को प्रशासन ने नगर के मुख्य चौराहों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाने की कार्यवाई की।इसके साथ ही दीवारों पर लिखे स्लोगन एवं चुनाव चिन्ह को मिटाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। शहर में सियासी माहौल गर्म हो गया है।
डोईवाला : समर्थक कर रहे सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार । निकाय चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। शासन द्वारा सोमवार की शाम को अधिसूचना जारी करने के बाद उम्मीदवारी करने वाले दावेदार तो सक्रिय हो ही चुके हैं। उधर, उनके समर्थक भी सोशल मीडिया पर प्रचार करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर उनके पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। संभावित प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जाकर मतदाताओं के बीच अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 की तिथि घोषित होते ही गहमागहमी बढ़ गई है। वहीं, चुनाव को शांतिपूर्वक और आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। नपा अध्यक्ष व सभासद पद पर लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा कराने के लिए तहसील ने ही व्यवस्थाएं बनाई जा रहा है। इसके अलावा अध्यक्ष और सभासदों के लिए चुनाव में खर्च करने की सीमा तय हो गई है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आठ लाख और नगर पालिका डोईवाला में 20 वार्ड में उम्मीदवार 80 हजार तक ही खर्च कर सकेंगे।