हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिंडर घाटी की ऊंची पहाड़ियों एवं बुग्यालों में हिमपात होने एवं घाटी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई हैं। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे,जबकि सड़कों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते रहे। शुक्रवार की प्रातः से ही क्षेत्र के आसमान में घने बादल छाए रहे,जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई देर सायं करीब 4.30 बजे क्षेत्र के ऊंची पहाड़ियों के साथ ही रूपकुंड, भैकलताल, ब्रहमताल वेदनी बुग्याल,आली बुग्याल,राजा बुग्याल,बगजी बुग्याल,डुंगिया बुग्याल सहित ऊंचाई पर बसें गांवों की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी होने लगी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश से अचानक तापमान में गिरावट आने लगी। बर्फबारी एवं बारिश होने से अच्छी फसलों की उम्मीद में किसानों के चेहरों में खुशी झलकने लगी हैं।