हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नगर निकाय चुनावों के तहत नामांकन पत्र की बिक्री के तीसरे दिन नगर पंचायत थराली के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदा। जबकि नगर के चार वार्डों के सभासदों के 8 आवेदन पत्रों की बिक्री हुई हैं। नामांकन पत्र जमा करने के पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ हैं। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता एवं रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश मोहन गुप्ता एवं थराली के तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि नांमाकन पत्रों की बिक्री के तीसरे दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए सुनीता रावत ने नामांकन पत्र खरीदा है।इसके अलावा वार्डों के तहत वार्ड नंबर 1 भेटा वार्ड से विनीता देवी व मोहनी देवी, वार्ड नंबर 2 देवराड़ा से अनिता देवी,वार्ड नंबर 3 अपर बाजार थराली वार्ड के लिए शौर्य प्रताप सिंह रावत व इमरान एवं वार्ड नंबर 4 थराली वार्ड से मोहन पंत, हरीश चन्द्र, गिरीश चन्द्र एवं प्रेम देवराड़ी ने नामांकन पत्र खरीदें हैं। बताया कि नांमाकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नही हुआ हैं। इधर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदनें वाली सुनीता रावत ने कांग्रेस पार्टी से अपनी उम्मीदवारी के लिए आवेदन किया है। बकायदा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाईं ने भी सुनीता रावत को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने की पार्टी हाईकमान से मांग की हैं।