डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर निकाय चुनावों को लेकर नगर पालिका डोईवाला में नामांकन पत्रों की बिक्री का काम शुक्रवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नगर पालिका डोईवाला में अध्यक्ष पद के 06 और सदस्य पदों के लिए 80 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। एक तरफ पार्टी प्रत्याशी चुनाव की औपचारिकताएं पूरी करने में पसीना बहा रहे हैं। वहीं दलों के सामने अध्यक्ष पदों पर उम्मीदवार की तलाश करना किसी चुनौती से कम नहीं है। नगर पालिका डोईवाला के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक हुई। डोईवाला उपजिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 06 और सदस्य पदों के लिए 80 दावेदारों ने नामांकन पत्र को खरीदा है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के साथ केवल तीन लोग ही अंदर जा सकेंगे। आचार संहिता का कड़ाकी से पालन कराया जाएगा। अध्यक्ष और 20 वार्डों के सभासदों के नामांकन के लिए तहसील मुख्यालय में व्यवस्था को बनाया बनाया गया है। तहसील में वैरिकेडिंग, पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम कोर्ट में नामांकन होंगे। जबकि वार्ड सदस्यों के लिए अलग अलग कक्ष निर्धारित किए गए हैं। वार्ड संख्या एक से दस तक के लिए तहसीलदार कोर्ट और वार्ड 11 से 20 वार्ड तक नायब तहसीलदार कोर्ट में अपने नामांकन पत्रों को जमा करेंगे।