डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड संख्या आठ अठूरवाला प्रथम में चुनावी माहौल एक तरफा होता दिख रहा है। वार्ड की जनता हाइवे जहाज (वायुयान) के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने का मन बना चुकी है। अठूरवाला प्रथम नपा डोईवाला का सर्वाधिक मतदान वाला वार्ड है। इसमें 6946 मतदाता है। बता दे कि वार्ड में सभासद पद के लिए कुल 04 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जनता के प्रिय व सरल स्वभाव के धनी निवर्तमान सभासद संदीप नेगी इस चुनाव में निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। पिछली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े संदीप नेगी को इस टिकट पार्टी से टिकट नहीं मिला। जिसके बाद जनता के समर्थन से उन्होंने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। संदीप नेगी ने बताया बीते 22 वर्षों में संगठन के विभिन्न पदों पर दायित्व निभा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड की जनता का आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन मेरे पक्ष में है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वार्ड के मतदाता मुझे जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछले कार्यकाल के कार्यों पर जनता वोट देगी। वार्ड की मूल भूत सुविधओं के साथ क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर नरेश नेगी, सतीश असवाल, संदीप नेगी, सुरेश बिष्ट, विक्रम कंडारी, कुंवर सिंह बिष्ट, सतीश बेलवाल, धीरज राणा आदि मौजूद रहे।