हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। राज्य वित्त के तहत बिना कार्यादेश के देवाल -खेता मोटर सड़क पर बनाएं जा रहे गेट के कार्य को श्रमदान घोषित किए जाने, सड़क की नाली में निर्मित गेट के पाऐ को तोड कर नाली से बहार डालने एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा गया हैं। देवाल, सेलखोला के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा ने जिलाधिकारी को भेजें एक पत्र में कहा गया हैं कि विकास खंड कार्यालय के द्वारा राज्य वित्त के अंतर्गत देवाल – खेता मोटर सड़क पर 1.50 लाख रुपए का एक गेट प्रस्तावित हैं, किंतु किसी व्यक्ति के द्वारा बिना कार्यादेश के ही कार्य शुरू कर दिया गया हैं। पत्र के माध्यम से निर्माणाधीन गेट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा गया हैं कि जहां गेट के पायों में 2 से 3 मीटर की ऊंचाई तक 12 सूत की 4 सरिया डाली गई हैं।वही तीन मीटर की ऊंचाई के बाद 4 सरिया 12 सूत एवं दो सरिया 16-16 सूत की डाली गई है, जिससे गेट के कभी भी गिर कर धराशाई होने की आशंका जताई गई हैं।पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया हैं कि गेट का एक पाया मोटर सड़क की नाली में डाला गया है जिससे बरसात में सड़क का पानी नाली में जाने के बजाय सड़क पर फैल सकता हैं और इससे खडसाइड में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के भवनों को भारी खतरा हो गया हैं।पत्र के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्य मिश्रा ने बिना कार्यादेश के गेट निर्माण के कार्य को श्रमदान घोषित किए जाने, नाली में बने पाए को नाली से बहार निर्मित करवाएं जाने,कार्य की गुणवत्ता की जांच किए जाने के संबंध में विकास खंड कार्यालय को आवश्यक निर्देश दिए जाने की मांग की गई हैं।