डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला चुनाव के लिए कांग्रेस से अधिकृत अध्यक्ष पद प्रत्याशी सागर मनवाल ने भानियावाला स्थित कांग्रेस कार्यालय से लेकर हिमालय चौक तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी प्रमुख कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस उम्मीदवार सागर मनवाल ने कहा कांग्रेस के पिछले कार्यकाल के दौरान डोईवाला में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया 250 से ज्यादा सड़कों का निर्माण, एक हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना और 40 ओपन जिम व पार्कों का निर्माण कराया है। उन्होंने जनता से अपील की करते हुए कहा कि विकास की इस यात्रा को जारी रखने के लिए कांग्रेस को समर्थन दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में डोईवाला को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, गौरव चौधरी, करतार नेगी, बलविंदर सिंह, भव्य चमोला, मंजू जोशी, अब्दुल रजाक, सुनील सैनी, राकेश चौहान,मंजीत सजवान, कमल अरोड़ा आदि थे।