हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। राज्य वित्त के तहत बिना कार्यादेश के देवाल -खेता मोटर सड़क पर बनाएं जा रहे गेट की संयुक्त जांच के लिए जिलाधिकारी चमोली निर्देश जारी कर दियें हैं।जिसके तहत शनिवार को थराली तहसीलदार के नेतृत्व में निर्माण स्थल पर जा कर निर्माण कार्य की जांच।उधर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता ने खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर निर्मित गेट के ढांचे को हटाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय हैं कि देवाल, सेलखोला के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेज कर विकास खंड कार्यालय के द्वारा राज्य वित्त के अंतर्गत देवाल – खेता मोटर सड़क पर 1.50 लाख रुपए का एक गेट प्रस्तावित हैं, किंतु किसी व्यक्ति के द्वारा बिना कार्यादेश के ही कार्य शुरू कर दिया गया हैं। पत्र के माध्यम से निर्माणाधीन गेट की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए थे। इसके अलावा गेट का एक पाया मोटर सड़क की नाली में डाला जाने का आरोप लगाया गया था। शिकायत पत्र पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राजस्व विभाग एवं एक तकनीकी टीम का विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए।जिस पर शनिवार को थराली के तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी, राजस्व उप निरीक्षक प्रमोद नेगी,मंदोली के योगेन्द्र सिंह कुंवर, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कर्णप्रयाग के अवर अभियंता दानिश, नीरज असवाल, विकास खंड के कनिष्ठ अभियंता राहुल ने निर्माण स्थल पर जा कर निर्माण कार्य की जरूरी जांच कर खंड विकास अधिकारी से जानकारी प्राप्त की खंड विकास अधिकारी बहादुर सिंह देव ने टीम को बताया कार्य का कोई भी कार्यादेश जारी नही किया हैं। इधर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी देवाल को एक पत्र जारी कर कहा हैं कि स्मृति द्वारा के निर्माण के लिए दिए गए अनुमति के विपरीत निर्माण कार्य किया गया हैं। द्वारा का एक पाया नाली में डाला गया है। ईई ने नियम विरुद्ध निर्माण को हटाने के निर्देश देते हुए कहा है अतिक्रमण को नही हटाने पर मजबूरन विभाग को इस अतिक्रमण को हटाना पड़ेगा जिस का भुगतान विकास खंड कार्यालय से लिया जाएगा।