डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सागर मनवाल की महारैली में हजारों लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला। मंगलवार को विशाल रैली लच्छीवाला के शिव मंदिर से शुरू होकर जॉलीग्रांट चौक पर समाप्त हुई।कांग्रेस उम्मीदवार सागर मनवाल ने कहा जनता का यह अविश्वसनीय समर्थन सराहनीय है। हमारे द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर कांग्रेस को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाएं। यह रैली हमारे प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा रैली यह सिद्ध करती है कि डोईवाला की जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करती है। पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा डोईवाला की जनता ने आज जिस तरह कांग्रेस को समर्थन दिया है यह बदलाव का संकेत है। हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास के हर पहलू पर काम करेंगे। इस मौके पर मनोज नौटियाल, प्रधान अनिल पाल, आशीष मनवाल, हेमा पुरोहित, हाजी अमीर हसन, सुनील सैनी, महेंद्र भट्ट, उमेद बोरा, जीतेन्द्र कुमार, राहुल सैनी, बलविंद्र सिंह, आरिफ अली, सुशीला सैनी, सावन राठौर आदि थे।