डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और बीस वार्डों के सभासद प्रत्याशी के पक्ष में बाइक रैली निकाली। रैली के माध्यम से अध्यक्ष पर प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक बृजभूषण गैरोला मौजूद रहे। रैली लच्छीवाला लच्छेश्वर मंदिर से मिस्सरवाला, चौक बाजार, भानियावाला, दुर्गा चौक हिमालय गेट होते हुए शहीद द्वार अठूरवाला मे जाकर रैली का समापन हुआ। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर है! लोग मोदी की गारंटी पर मोहर लगाने को आतुर है। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र में विकास, शांति व सुशासन बनाए रखने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। अध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने जो सम्मान दिया है उसके लिए पार्टी का आभारी रहूंगा। इस मौके पर संयोजक रामेश्वर लोधी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, रविंद्र बेलवाल, मनिंदर सिंह, सुनीता सैनी, नीलम नेगी, नितिन कोठारी, राजेश भट्ट, पंकज शर्मा, विक्रम नेगी, ईश्वर रोथान, जसविंदर सिंह आदि थे।