हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। आगामी महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवाल कौथीग में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में आयोजन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी देहरादून में भेंट की। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य मंत्रियों से भी प्रतिनिधि मंडल भेट कर कौथीग में शिरकत करने के लिए आमंत्रित करेगा। देवाल कौथीग मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन सिंह रावत ने बताया मेला कमेटी के एक शिष्टमंडल ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व पहले चमोली जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से उनके सरकारी आवास में भेंट कर देवाल कौथीग का आमंत्रण दिया जिसे मंत्री रावत ने सहर्ष स्वीकार किया। इसके बाद विधायक के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर शिष्टमंडल ने भेंट कर कौथीग में आने का आमंत्रण दिया जिसे श्री कोश्यारी ने स्वीकार करते हुए कहा कि देवाल, थराली क्षेत्र तों उनका घर का क्षेत्र है,कौथीग में आने का वें प्रयास करेंगे। अध्यक्ष रावत ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य मंत्रियों को भी आमंत्रण पत्र देने के लिए वे देहरादून में ही रूकें हुए हैं। पूर्व सीएम व शिक्षा मंत्री से मिले शिष्टमंडल में देवाल के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, अर्जुन बिष्ट,विक्रम राता, जितेंद्र बिष्ट आदि सामिल थे।