हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/गौचर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली( गौचर) में दो दिवसीय लाइब्रेरी इवेंट का आयोजन किया गया, इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पीएमश्री राइका गौचर एवं आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गौचर के छात्र-छात्राओं के साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताएं दो वर्ग में संपन्न की गई। प्रतियोगिता के तहत हिंदी वाचन राइका गौचर के प्रिंस बिष्ट, यूपीएस के संतोषी, व दीपिका ने ,सुलेख प्रतियोगिता में यूपीएस गौचर के शिवम, संतोषी व अमित ने, श्रुतलेख प्रतियोगिता में यूपीएस गौचर के कैलाश चंद्र, जीआईसी के प्रिंस बिष्ट व यूपीएस गौचर की प्राची ने,अंग्रेजी वाचन प्रतियोगिता में जीआईसी के गौरव , तनिष्क राज व संतोषी ने, कविता पाठ में खुशी,संतोषी व संध्या ने पेंटिंग प्रतियोगिता में संध्या, शाहिद अंसारी व मनीष ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डीएलएड प्रशिक्षुओं के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं के तहत चित्रबोध प्रतियोगिता में रवीना जयाडा,गजेंद्र सिंह व दीपक बिष्ट ने, हिंदी वाचन प्रतियोगिता में अमित सिंह, नीलम बेरवाल व हर्षवर्धन ने, अंग्रेजी वाचन प्रतियोगिता में गौरव पंत,श्रुति काला व नीलम बेरवाल ने, सुलेख प्रतियोगिता में नरेश कुमार, गौरव जोशी व शालिनी ने, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में मोहित देवराडी श्रुति काला व दीपक बिष्ट ने, वाद विवाद प्रतियोगिता में मोहित देवराडी, राहुल शाह व पंकज नौटियाल ने, पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता में दीक्षा नौटियाल ,अमित सिंह व श्रुति काला ने,कविता पाठ प्रतियोगिता में हर्षवर्धन, मोनिका मस्तवाल व श्रुति काला ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि पुस्तक मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं,अगर हम लंबे समय तक मूर्ख नहीं बने रहना चाहते तो हमें स्वाध्याय की और जाना होगा कहा कि पुस्तकों ने पूरे संसार को जो दिया है वह अन्य से शायद ही मिला हो, हमें पुस्तक संस्कृति विकसित करनी होगी। उन्होंने बुके की जगह बुक भेंट करने की वकालत की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में बच्चन जितेला , कल्पना बैन , विजया सजवान, डॉ.कमलेश मिश्रा, नीतू सूद, सुमन भट्ट और मृणाल जोशी रहें कार्यक्रम का संचालन समन्वयक भगत सिंह कंडवाल ने किया।