उत्तरकाशी(रोबिन वर्मा): रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस डामटा के मैदान में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल के द्वारा किया गया जिसमे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी घोषणा में सम्मिलित विधायक नीधि की घोषणा के पत्र चौपाल लगाकर वितरण किये, जिसकी विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृति की लागत 2.5 करोड़ से अधिक है।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि बर्निगाड़, डामटा मंडल क्षेत्र में बर्नीगाड़ डीग्री कालेज शिलान्यास जल्द होगा जिससे यमुना घाटी के युवाओं उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना होगा, साथ ही कहा कि 2027 तक क्षेत्र के हर गांव तक रोड पहुंच जाएगी या उसका जीओ जारी करवा दिया जायेगा। पुरोला विधानसभा क्षेत्र में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत डामटा ,बर्नीगाड़ क्षेत्र के अंतर्गत 55 से अधिक गांवों में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक निधि को पारदर्शी और सार्वजनिक रूप से वितरित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। जनता ने विधायक की इस पारदर्शी पहल की खुले दिल से सराहना की, विधायक ने कहा कि इस व्यवस्था से खुली बंदरबांट पर रोक लगेगी और विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। उन्होंने आगे कहा कि जनता को अब यह देखने का सीधा अधिकार होगा कि उनकी निधि कहां और कैसे खर्च हो रही है। इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्वउपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान, पूर्व जिपं सदस्य कुशलानंद नौटियाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश चौहान, मंडल अध्यक्ष अनिल चौहान, सरदार चौहान, दिनेश नौटियाल, नरेश, मनीष राणा आदि मौजूद रहे।











