डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग का विभागीय परिषद का दो दिवसीय कार्यक्रम देश भक्ति गीतों की गूंज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आयोजित देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम अमित, द्वितीय मनीषा, तृतीय स्थान आरती को मिला। वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित, द्वितीय रोहित, तृतीय विनय को मिला जबकि विपक्ष में तरुण गौड़ प्रथम, द्वितीय राक़ीब तथा तृतीय स्थान स्मृति को मिला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा, द्वितीय स्थान अमित एवं अर्चना तथा तृतीय स्थान शोर्यस्वानी धावे, तरुण गौड को मिला। निबंध में प्रथम कुमारी पूजा, द्वितीय साक्षी जोशी और तृतीय पूजा बहुगुणा को मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम नेहा राणा, द्वितीय सुमन तथा तृतीय अंजू रही। त्वरित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शोर्यश्वानी धावे, द्वितीय पूजा तथा तृतीय स्थान उज्जवल कुमार को मिला। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने पुरस्कार वितरित करते हुए विद्यार्थीयो को सक्रिय रूप से विभाग की गतिविधियों में प्रतिभाग करने को कहा तथा राजनीति विषय की प्रासंगिकता को बताया। इस दौरान प्रो संतोष वर्मा, कंचन सिंह, नवीन नैथानी, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ पूनम पाण्डे, डॉ राखी पंचोला, डॉ अंजली वर्मा आदि रहे।