डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में 29 फरवरी और 01 मार्च को वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा। जबकि 26 एवं 27 फरवरी को महाविद्यालय की संकाय एवं इंट्राम्यूरल प्रतियोगिताएं होंगी। क्रीड़ा सचिव डॉ पूनम रावत ने जानकारी दी की शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ 29 फरवरी को होगा, जिसमें ऐथलेटीक्स प्रतियोगिताएं शामिल हैं। डॉ रावत ने बताया की 26 एवं 27 फरवरी को महाविद्यालय की संकाय प्रतियोगिता एवं इंट्राम्यूरल प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमे बीए, बीएससी तथा बीकॉम संकाय की महिला तथा पुरूष टीमों के मध्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। बताया की 26 फरवरी (सोमवार) को बालीबॉल एवं शतरंज प्रतियोगिता महिलाएं एवं पुरुष वर्ग की होगी, जबकि 27 फरवरी (मंगलवार) को बास्केटबॉल व टेबल टैनिस प्रतियोगिता महिलाएं एवं पुरुष वर्ग की होगी। उन्होंने कहा की छात्र व छात्राएं को ट्रेक-सूट एवं लोअर टी-सर्ट, शाट्स तथा जूते में आना अनिवार्य है।