डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत केशवपुरी राजीवनगर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से मतदान की अपील की। निवर्तमान सभासद रेणु देवी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। मतदाताओं द्वारा निष्पक्ष मताधिकार का प्रयोग करने से अच्छे प्रत्याशी चुने जाते हैं जो परिषद में पहुंचकर बेहतर योजनाएं बनाते हैं। वही योजनाएं धरातल पर विकास की दिशा को गति देती हैं। भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया गया है। सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने केशवपुरी राजीवनगर में पहुंचकर मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई और मतदान संबंधी जानकारी दी। इस दौरान सफाई सुपरवाइजर नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार, कालूराम, अशोक आर्य, सुंदर सिंह, दिनेश चमोली आदि मौजूद है।












