डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रचलित चैकिंग के दौरान 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया की बालकुवाँरी लालतप्पड़ में चैकिंग के दौरान छोटूराम (53) निवासी लालतप्पड से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया।