रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी / रुद्रप्रयागऊ
खीमठ : कहते है कि मनुष्य की दिन चर्या मे सड़क का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है,जहाँ यातायात सुविधा हो वहाँ की आम जनता की कई समस्याओं का कम कम समय मे अधिक समाधान हो जाता है, मगर यह भी तभी सम्भव है जब सड़क गुणवत्ता के साथ सुविधा जनक बनीं हो। जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड ऊखीमठ के अंतर्गत विगत चार सालों से निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत ताला, बंगराली,पांव,मक्कूमठ सड़क मार्ग की धीमी प्रगति एंव घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण लगातार शासन-प्रशासन को शिकायत कर रहे हैमगर अभी तक सड़क की जमीनी हकीकत देखने की हिम्मत कोई भी नहीं जुटा पा रहा है,जिससे स्थानीय जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान संगठन ऊखीमठ की सह मीडिया प्रभारी अरविन्द रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सड़क निर्माण विभाग,से लेकर जिलाधिकारी एंव क्षेत्रीय विधायक को कई बार इस संबंध मे लिखित व मौखिक शिकायतें दी है परन्तु अभी तक ठोस कार्यवाही अमल मे नहीं लाई गईं है। वहीँ ग्राम प्रधान ने अब सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन को उक्त सड़क के बारे मे पत्र भेजा है जिसमे उन सभी जन समस्याओं को लेकर समाधान की जल्द से जल्द माँग की गईं है। इधर ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर करते हुए शासन प्रशासन को पत्र भेजकर अपनी जीवन दायनी सडक को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने की माँग की है.