रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
देहरादून : अयोध्या श्रीराम मंदिर के दर्शनों को गये उत्तराखंड के राम भक्तों जिन्हें 22 फरवरी को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह,कैंट की विधायक सविता कपूर,देहरादून के पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा इत्यादि ने फूल वर्षा कर अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन से सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था,उन्हीं राम भक्तों का आज दोपहर देहरादून पहुंचने पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।भक्तों ने स्थानीय जनता से राम लला के भव्य मंदिर,हनुमान गढ़ी,सरयू घाट एवम अयोध्या में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ,उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,अयोध्या मंदिर ट्रस्ट,नगर विकाश निगम उत्तरप्रदेश,वहां की पुलिस,समाज सेवक,राम सेवक एवम मीडिया का धन्यवाद किया,जिनकी वजह से पूरे देश से आए लाखों यात्रियों को बिना किसी परेशानी के राम लला एवम हनुमान जी के दर्शन करवाए एवम उनकी रहने एवम खाने की व्यवस्था के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन से लेने एवम छोड़ने की मुफ्त व्यवस्था की। राम लला के दर्शन से लोटने के बाद सभी भक्तों ने बीजेपी के देहरादून जिले के पूर्व अध्यक्ष श्री सीता राम भट्ट जी जिनकी देख रैक में आस्था विशेष रेल गाड़ी देहरादून से अयोध्या गई थी का एवम सभी कोच प्रभारियों का भी उनके कुशल नेतृत्व हेतु धन्यवाद दिया। सभी भक्तगण अपने साथ अयोध्या की अविस्मरणीय यादें संजो कर सकुशल वापस लौट आए हैं,जिनमे प्रमोद रतुरी,शिवालिक मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत,पारसद बीना रतुरी,पारसड सुखबीर बुटोला,अनिल नौटियाल,तारेश्वरी भंडारी,गुड्डी गोदियाल,रजनी देवी,श्रीमती परवेश शर्मा,संजना गुसाईं,नंदा देवी बिष्ट, देवेस्वरी डंगवाल,जगमोहन भंडारी,सतीश गोदियाल एवम सुबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत,सेवा निवृत आदि मौजूद थे।