डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भानियावाला में चौपाल का आयोजन किया गया। युवा चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि रविंद्र बेलवाल ने कहा कि भाजयुमो नगर मंडल के सभी वार्डो में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए युवा चौपाल का आयोजन करेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार से लाभान्वित युवाओं को जोड़ा जाएगा और उन्हें युवाओं के प्रति समर्पित योजना के बारे में बताया जाएगा। मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी ने बताया की युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में युवाओं के मध्य जाकर उन्हें पीएम मोदी द्वारा युवाओं के हितों में किए कार्यों और लाभकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान मनीष क्षेत्री, श्रेय वेदवाल, नीरज प्रजापति, तुषार नेगी, मोहित ममगाई, शिवा सैनी, अतुल रावत आदि थे।