जोशीमठ/चमोली। हेंलग उर्गम मोटर मार्ग पर घटिया सामग्री निर्माण होने पर भी विफरे ग्रामीणों ने सरकार और विभाण के खिलाफ लगाये नारे, ग्रामीणों का कहना है कि भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भी बजरी की जगह मिट्टी डाली जा रही है। जोशीमठ चमोली पंच केदार व पंच बद्री कल्पेश्वर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क हेंलग उर्गम मोटर मार्ग के लिए भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तृतीय चरण के लिए 14 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है जिस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग पोखरी के द्वारा कार्य किया जा रहा हैकिंतु इस सड़क का जिस तरह कार्य प्रारंभ किया गया है और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है इससे ग्रामीण आक्रोशित है कल एक प्रतिनिधिमंडल एवं सड़क के एलाइनमेंट को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य दायी संस्था लोक निर्माण विभाग पीएमजी एस पोखरी अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली एवं जेईई के साथ एक संयुक्त निरीक्षण के द्वारा किलोमीटर दो से चार तक एलाइनमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई किंतु जहां-जहां पर काजवे एवं कलमट बनाये जा रहे हैं वहां पर बजरी की जगह मिट्टी डाली जा रही है जिससे जनप्रतिनिधि खास से आक्रोशित हुई और अधिशासी अभियंता के सामने ठेकेदार की पोल खोल कर रख दी आधा दर्जन से अधिक जगह पर मिट्टी को स्वयं ग्रामीणों ने हटा दिया। और लोक निर्माण विभाग पोखरी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी बाजी की स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेंलग उर्गम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मैं बजरी की जगह मिट्टी डाली जा रही है कई बार शिकायत करने पर भी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस पर लोगों ने आक्रोशित व्यक्त किया इस कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी देव ग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, बीएस रावत भोला सिंह लक्ष्मण सिंह कन्हैया नेगी, पूरन सिंह चौहान जितेंद्र सिंह कंडवाल महेश नेगी रघुवीर सिंह आचार्य विजय प्रसाद सेमवाल, कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी रमेश नेगी सहित कई लोगों उपस्थित थे लोगों ने आरोप लगाया कि इसी तरह का काम चला रहा तो व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।