कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राजकीय हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार (गढ़वाल) के 09 छात्र-छात्राएं स्वर्ण पदक से सम्मानित होकर अपने महाविद्यालय पहुंचे। इस अवसर महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने संबोधित करते हुए स्वर्ण पदक से सम्मानित छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने स्तर से उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और आगे बोलते हुए कहा कि महाविद्यालय का अपना एक विजन डॉक्यूमेंट होना चाहिए, जिससे कि इसके अनुरूप महाविद्यालय का विकास कार्य किया जा सके और प्रतिभाओं को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके पुरस्कार से सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र विषय से हिमांशु, संगीत विषय की सलोनी बलूनी, संस्कृत विषय से आंचल बिष्ट, समाजशास्त्र विषय की पूजा, रसायन विज्ञान विषय की हेमा रावत, जंतु विज्ञान विषय से रेशमा, स्नातक स्तर पर बीकॉम की शिवानी और बी. एड. की निशा बलूनी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ० मुरलीधर कुशवाहा, डॉ० भगवत रावत, डॉ० देवेंद्र चौहान, डॉ० रोशनी अस्वल डॉ० शोभा रावत, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० सन्त कुमार, डॉ० मोहन कुकरेती, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल सहित बड़ी तादाद में छात्राएं मौजूद रहीं और जो स्वर्ण पदक विजेता आज किन्ही कारणों से मौजूद नहीं हो पाये उन्हें बाद में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।