आज गोरव सैनिक संगठन गोचर चमोली का सातवां स्थापना दिवस समारोह अर्जुन आवास रेस्टोरेंट में शानदार ढ़ंग से मनाया गया बुजुर्ग गोरव सैनिकों ने अपनी शानदार उपस्थित दर्ज करवायी संगठन के सभी सदस्यों का सहयोग बराबर I होने के कारण कार्यक्रम सफल रहा कर्ण प्रयाग गोरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष एंव सचिव सहाब भी आ रखें थे।गोचर सैनिक संगठन द्वारा लगभग सभी सैनिक संगठन के अध्यक्षों को निमंत्रण दिया गया था लेकिन अन्य समय के अभाव के कारण न सकें होंगे संगठन में हमारी महिला उपाध्यक्ष शिवदेवी भी शामिल रही दूर गांव से भी बुजुर्ग गोरव सैनिक उपस्थित रहे कार्यक्रम में गोचर सैनिक संगठन के सदस्यों का जबरदस्त इंतजाम एंव सहयोग था कार्यक्रम में मोजूद सचिव सहाब मातबर सिंह कनवासी/कैप्टन रमेश चोधरी/सुबेदार शिशुपाल सिंह/सुबेदार दर्शन सिंह सहाब/हवलदार गिरिश/राजेन्द्र सिंह कंडारी/सुबेदार ओमप्रकाश/नायक तेजबीर/कैप्टन प्रेमपाल सिंह सहाब/कैप्टन सुरेन्द्र सिंह कनवासी/सुनील कुमार/भरत सिंह नेगी/रणबीर सिंह/अन्य सम्मानित सदस्य गण कार्यक्रम में उपस्थित थे आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक था पूरी आशा कि भविष्य में सभी सदस्यों का सहयोग रहा तो जबरदस्त प्रोग्राम किया जायेगा आज के कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाने के लिए सभी का दिल से हार्दिक शुभकामनाएं