रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: सूचना विभाग रुद्रप्रयाग में करीब 10 वर्षों की सेवा के पश्चात वरिष्ठ सहायक राजवीर भंडारी सूचना मुख्यालय,देहरादून स्थानांतरित हो गए हैं।बुधवार को सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बताते चलें कि जनपद के सूचना कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजवीर भंडारी बहुत ही सरल,सुशील स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है लम्बे समय तक जिले में रहे भण्डारी के कुशल स्वभाव को हमेशा याद किया जाता रहेगा। वही राजवीर सिंह भंडारी ने जनपद के अपने अनुभव साझा करते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने कहा कि राजबीर भंडारी जैसे मृदुभाषी एवं सकारात्मक ऊर्जा वाले कर्मचारियों से विभागों एवं आमजन के कार्य बिना बाधा के होते हैं।उन्होंने राजबीर भंडारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नई पारी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आनंद बिष्ट,नीतीश फ़ारसी,राकेश नौटियाल,भुवनेश नेगी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में जनपद के विकास कार्यों को नई गति मिली। श्री केदारनाथ यात्रा में नया कीर्तिमान स्थापित होने के साथ ही यात्रा का सफल संचालन हुआ। वहीं कौशल विकास में भी राष्ट्रीय स्तर पर जनपद को पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी,अर्थ संख्या अधिकारी संदीप भट्ट,मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट,युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी,सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी,खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार के कार्यकाल के अपने अनुभव एवं यादें साझा की।