कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार
गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास पाबौ के अन्तर्गत शिशु निकेतन राजकीय जूनियर हाईस्कूल चिप्पलघाट में राठ महाविद्यालय पैठाणी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के उपलक्ष में पर्यावरण गोष्ठी के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा बीर चंद्र सिंह गढ़वाली, गौरा देवी, भक्त दर्शन सिंह, टिंचरी बाई, डॉक्टर शिवानंद नौटियाल सदन के नाम से 5 मोरपंखी के समलौण पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवकृष्ण थपलियाल समलौण आंदोलन के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल, राहुल गोदियाल शिवरार्थी तरुण चौहान, कुलदीप सिंह, कु. दिया, टीना, पूजा, नीलम, मीनाक्षी, ज्योति, सीता, भागीरथी, सोनाली, दीक्षा, दिवाकर, यशोदा, भारती,काजल, अंजली, करिश्मा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।