रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मे 16 बटालियन गढ़वाल राईफ्लस के पूर्व सैनिकों एंव वीर नारीयो ने 44 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया, सर्व प्रथम बटालियन के वीर शहीदों की याद मे दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गईं.दो मिनट का मौन रखते हुए,रेजिमेंट का गढ़वाल सॉंग *बढ़े चलो गढ़वालीयो बढ़े चलो* गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम मे उपस्थित वीर शहीदों की वीर नारीयों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि गढ़वाल राईफल्स की सोलहवीं बटालियन 01 मार्च 1981 को कोटद्वार कौड़िया कैंप मे रेज हुई थी,तब से लेकर अभी तक इन 44 सालों मे बटालियन के देश व विदेशों मे कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयाँ निभाई है,इसके लिए बटालियन को कई अवार्डस भी मिल चुके है.इस दौरान बटालियन के सीओ ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।वहीँ आज जनपद रुद्रप्रयाग के ज्वालपा होटल मे रुद्रप्रयाग,चमोली पौड़ी जिले से आये 16 गढ़वाल के पूर्व सैनिकों एंव वीर नारीयो द्वारा बटालियन का 44 वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया.सभी ने एक दूसरे को बधाई शुभकामनायें दी.बटालियन के पूर्व कैप्टेन चन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन मे बटालियन के 44 सालो के इतिहास पर बारिकी से प्रकाश ड़ालते हुए सेना की यादे ताजा कर सभी को बधाई दी. कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सूबेदार मेजर महावीर सिंह नेगी ने बटालियन के 44 वें स्थापना दिवस पर चमोली रुद्रप्रयाग,पौड़ी से आये सभी पूर्व सैनिकों वीर नारीयों,उनके परिजनों को शुभकामनायें हुए आभार धन्यवाद ज्ञापित किया.अंत मे सभी ने सामूहिक भोजन का आनन्द लिया.इस अवसर पर पूर्व कैप्टेन चन्द्र सिंह, पूर्व सूबेदार मेजर महावीर नेगी,पूर्व कैप्टेन गब्बर सिंह,देव सिंह,विजेंद्र सिंह,मैगनीधर अमर सिंह, कमलेन्द्र कण्डारी,राजेश सिंह, छूमा देवी,सुशीला देवी, देवेश्वरी देवी,शांति देवी, गंगा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.