रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग मे आज 29.02.2024 को समय 11:35 बजे सूचना प्राप्त हुई कि Nh 58 स्थान सम्राट होटल के समीप एक ट्रक (डंपर) ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी है दोनों वाहन श्रीनगर की ओर जा रहे थे उक्त स्कूटी में दो लोग सवार थे। सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरफ टीम व 108 एम्बुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। उक्त घटना में घायल व मृतक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया
स्कूटी नंबर uk13 A6066
ट्रक नंबर uk 14JT 9913
घायल संदीप सेमवाल उम्र 34 वर्ष का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है. जबकि इस घटना मे सुमन देवी पत्नी श्री संदीप सेमवाल उम्र 26 वर्षकी मौत हो गईं है.