देहरादून। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) काॅलेज साहिया के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड विधानसभा का भ्रमण कर बजट सत्र की कार्यवाही देखी इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दर्शक दीर्घा में बैठे छात्रों का सदन से परिचय कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है विधानसभा की कार्रवाई देखकर छात्र-छात्राएं प्रसन्न हुए, छात्रों ने सदन के अंदर विधायकों द्वारा किए गए प्रश्न और मंत्रियों द्वारा दिए गए उत्तर को भी करीबी से देखा, श्री तोमर ने कहा है कि विशेषकर राजनीति विज्ञान विषय के छात्रों को इस व्यावहारिक ज्ञान से अनेक जानकारिया प्राप्त हुई है, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जो परिचर्चा सदन के अंदर हो रही थी वह छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र था।राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर रिंकूदास भारती ने कहा कि छात्रों को सदन के अंदर विधायिका के कार्यों को देखने का अवसर मिला, सदन की कार्यवाही देखने के पश्चात छात्रों ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भेंटकर संसदीय कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त की।इसके पश्चात छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की और एस.एम.आर. जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे छात्रों को व्यावहारिक और धरातलीय ज्ञान प्राप्त होता है। विधानसभा भवन में छात्रों ने चकराता के विधायक प्रीतम सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान महाविद्यालय के सलाहकार निदेशक शक्ति सिंह बर्त्वाल, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भारत चौहान, सहायक प्राध्यापिका प्रियंका चौहान, सहायक प्राध्यापक प्रदीप कुमार एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे।