ऋषिकेश। शांति प्रपंन शर्मा उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पूर्णिमा वाजपेई के विदाई समारोह में अस्पताल के काफी कर्मचारियों ने भाग लिया। गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिला चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीके चंदोला द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ चंदोला द्वारा सभी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी और कर्मचारियों को मरीज और जनता हित में सेवा भाव से सभी को एक परिवार की भांति मिलकर कार्य करने की अपील की गई। इस अवसर पर अस्पताल के सभी सँवर्ग के कर्मचारी उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पूर्णिमा बाजपेई के कार्यों की सराहना की और सरकारी सेवा निवृत्ति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में हरिकृष्ण बिजल्वाण नर्सिंग अधिकारी द्वारा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए सभी नर्सिंग अधिकारियों और चिकित्सकों से सेवा भाव से जनता व मरीज हित में कार्य करने की अपील की गई और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आम जनमानस को अवगत कराते हुए ऋषिकेश क्षेत्र के सभी मरीजों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्डों से इलाज करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी आम जनमानस से की गई। नर्सिंग अधिकारी संगीता पुंडीर ने वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पूर्णिमा वाजपेई जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों को और 24 वर्ष 8 माह की सेवा को सबके सामने रखा और उनकी लंबी सेवा के लिए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। हेमलता रयाल और स्मिता बड़वाल ने भी अपने विचारो, कविता और गीतों द्वारा भावभीनी विदाई दी गईं। मंच का संचालन करते हुऐ हुकुम सिंह नेगी ने एसपीएस के सम्पूर्ण चिकित्सा परिवार की तरफ से सभी उपस्थित कर्मचारीयों का धन्यवाद प्रेषित किया और सफल कार्यक्रम को बधाई भी प्रेषित की। कार्यक्रम में डॉ विकास घिल्डियाल, डॉक्टर रामकुमार, मैट्रन विद्यावती खंडूरी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी निर्मला, संगीता पाल, रंजना रावत, रामकिशोर, मोहन लाल चमोली, विकास धस्माना, माधव कोठारी, महीपाल सिंह कृषली आदि मौजूद रहे