जोशीमठ(लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली लगातार दो दिनों से बर्फबारी, वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कई गांव की सड़क मार्ग अत्यधिक वर्षा के कारण बंद हो गया है बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है इतना ही नहीं कई गांव में दूर संचार व्यवस्था ठप्प हो गये लगातार मूसलाधार बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त के साथ-साथ मूलभूत आवश्यकताएं लोगों को प्राप्त नहीं हो पा रही है। पशुपालक खासे परेशान है क्योंकि इन दोनों घास की समस्या बनी रहती है पर्वतीय क्षेत्र में इन दोनों अब वर्षा की जरूरत नहीं है गांव में खेती का कार्य शुरू होने वाला है और इस समय चटकदार धूप की आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह-जगह बंद पड़े हैं जिसको खोलने के सरकारी तंत्र लगा हुआ है। बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री लोकपाल हेमकुंड पंच केदार कल्पेश्वर फ्यूंला नारायण, रुद्रनाथ तुंगनाथ की पहाड़ियों सहित जोशीमठ के दर्जनों गांव में जोरदार बर्फबारी हुई है।