रिपोर्ट – कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। गढ़वाल जीप टैक्सी समिति कोटद्वार के 2024 का चुनाव रविवार को समपन्न हुआ, आगामी 5 वर्षों के लिए अमरदीर सिंह रावत अध्यक्ष चुने गये, वहीं अमरदीप रावत को लगातार तीसरी बार भी अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई है। अध्यक्ष पद पर अमरदीप सिंह रावत को 186 मत प्राप्त हुए, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी वीरेन्द्र प्रसाद को 99 वोटों से हराया, उपाध्यक्ष पद पर मनोज पटवाल ने मेहरबान सिंह को 97 वोटों से पराजित किया, सचिव पद पर अविनाश सिंह रावत ने राधा बल्लभ कोठियाल को 89 मतों से हराया, कोषाध्यक्ष पद पर दीन मोहम्मद ने सुनील काला को 86 मतों से हराया।नवनियुक्त अध्यक्ष अमरदीप सिंह रावत ने बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल व कोटद्वार में टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है, वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। कहा जिला पौड़ी व नगर निगम कोटद्वार में इस संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है जिससे आगे आने वाले समय में पार्किंग की व्यवस्था मिल पाएगी और जनहितार्थ पर्यटकों व जन सुविधा हेतु विशेष ध्यान दिया जायेगा।
इस अवसर पर सभी वाहन स्वामियों व चालकों ने जीत की खुशी में समिति कार्यालय मोटर नगर से तीलू रौतेली चौक तक विशाल जलूस निकाल कर आतिशबाजी कर प्रसन्नता व्यक्त की। जिसके पश्चात विजयी प्रत्याशियों ने तीलू रौतेली की मूर्ति पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरदीप सिंह रावत ने माल्यार्पण किया। इस दौरान सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।