जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)। चमोली शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर कल्पेश्वर पंच केदार के मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा भारी तादाद में दर्शन किया गया प्रातः सुबह 5:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक जलाभिषेक का कार्यक्रम किया गया इसके अलावा देश-विदेश के यात्री भी कल्पेश्वर पहुंचे हैं कई भक्तों ने यहां पर भंडारे का आयोजन किया। कल्पेश्वर मंदिर समिति के द्वारा मंदिर में यात्रा व्यवस्था से व्यवस्थित रूप से किया गया था। पंच केदार कल्पेश्वर धाम में शिव की जटा एवं मस्तिष्क का दर्शन होता है और यह मंदिर अकेला पंच केदार मंदिर है जहां वर्ष पर शिव की पूजा होती है चारों केदार के कपाट बंद हो जाते हैं कल्पेश्वर धाम के कपाट वर्ष भर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता हैं। यह स्थान हिमालय के 2020 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो प्रकृति पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ मार्ग के अति निकट हेंलग से 250 किलोमीटर की दूरी पर उर्गम घाटी में स्थित है।