डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च 2024 को दिल्ली में होने वाली किसानो की महापंचायत को लेकर किसानों ने बैठक की। शनिवार को डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे गन्ना सोसाइटी के किसान भवन में बैठक सम्पन्न हुई। अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया की दिल्ली महापंचायत मे जाने के लिए बस लें जाने पर फैसला हुआ है। उन्होंने कहा की महापंचायत में क्षेत्र व आसपास से काफी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेंगे। बैठक में किसान नेता हरेंद्र बालियान, याकूब अली, बलबीर सिंह, उमेद बोरा, जाहिद अंजुम, फुरकान अहमद आदि मौजूद रहे।