डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पर्वतीय सेवार्थ देहरादून की ओर से स्वस्थ भारत अभियान के तहत डोईवाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें बीपी, शुगर, थायराइड समेत 60 से अधिक मरीजों की मुफ्त जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। डॉ ललित डिमरी ने कहा कि लोगों को आर्युवेद का महत्व समझाने के लिए जगह-जगह संस्था नि:शुल्क शिविर आयोजित करती है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने लोगों से फास्ट फूड न खाने एवं समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने की सलाह दी। इस दौरान पूजा रावत, विवेक राय, चारु पाल, महेंद्र अग्रवाल, रमेश डंडरियाल, अन्नू गोयल, भारत गुप्ता आदि मौजूद रहे।