रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी / रुद्रप्रयाग
जनपद रूद्रप्रयाग की तेज तरार,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही,वर्तमान मे काँग्रेस की वरिष्ठ पदाधिकारी सुश्री लक्ष्मी राणा ने 27 सालों की सेवा के बाद काँग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस को अलविदा कह दिया.आपको बता दें कि काँग्रेस नेत्री सुश्री लक्ष्मी राणा पर इन दिनों ईडी की जांच चल रही है.जबकि उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया हैवहीँ वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री एंव रुद्रप्रयाग जिले की तेज तरार,जुझारू महिला नेत्री पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष तथा 2017 मे रुद्रप्रयाग विधानसभा से काँग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी सुश्री लक्ष्मी राणा ने अपने पत्र मे लिखा है कि मैंने 27 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा की,काँग्रेस को मजबूत करने के लिए लगातार संघर्ष किये, मगर जब मेरा ऊपर बुरा समय आया तो पार्टी के किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारी से लेकर कांग्रेसी नेताओं ने पूछा तक नहीं. इस बुरे समय पर जो पार्टी अपने कार्यकर्त्ता के साथ खड़ी नहीं हो सकती वहाँ कैसे रहे, इसलिए मै पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दें रही हूँ.