जोशीमठ/चमोली। पंच केदार कल्पेश्वर एवं पंच बद्री ध्यान बद्री की महत्वपूर्ण सड़क हेंलग उर्गम विगत चार दिनों से भारी चट्टान गिरने के कारण बंद है हेंलग उर्गम मोटर मार्ग के पावर हाउस के पास चट्टान गिरने के कारण सड़क बंद है चार दिनों से यातायात ठप्प है। इस बार शिवरात्रि महापर्व पर कई श्रद्धालु यहां नहीं पहुंच पाए यहां पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है जिसके कारण चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है जिससे यातायात के लिए नहीं खुल पाया है। भारी भरकम चट्टान टूटने के कारण काम करने वाले मजदूर भी काम नहीं कर पा रहे हैं जानकारी के अनुसार अभी तीन दिन का समय और लगेगा सड़क खुलने में।