डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत सिमलास ग्रांट के ग्राम झड़ौंड में 1857 क्रांति की महानयिका अमर शहीद वीरांगना महारानी अवन्तिबाई लोधी के 166वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में लक्ष्य उत्तराखण्ड की टीम ने श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लक्ष्य उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि महारानी अवन्तिबाई लोधी एक महान योद्धा और लोधी समाज का गौरव थीं, उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों मे दीप चन्द वर्मा, उत्तम सिंह, बिरेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, नीरज वर्मा, भूप सिंह, सोहन सिंह, सूरज वर्मा आदि मौजूद रहे।