डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रंगोत्सव होली नजदीक आते ही नगर में होली मिलन कार्यक्रमों में अबीर गुलाल उड़ने लगे। युवा पत्रकार संघ डोईवाला की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। बुधवार को शक्ति भवन मंदिर के सभागार में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। जिसके बाद होली के गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए। वहीं, स्पर्श सक्सेना ने बॉलीवुड गीतों व रीता चौहान ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की नृत्य प्रस्तुती ने दर्शको का मन मोहा। इसके बाद फूलों की होली खेली गयी। सभी ने एक दूसरे को रंग–गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा होली भाईचारे का पर्व है, जिसमें एकता का संदेश होता है। पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा होली में सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए। इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम से लोगों को प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम को संदीप गुप्ता, चंद्रभान पाल, मनोज नौटियाल, राजवीर खत्री, मनीष यादव, मधु थापा, सुरेंद्र राणा, नगीना रानी, जितेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया और होली की बधाई दी। कहा की होली पर्व के बाद लोकतंत्र का महापर्व है जिसमें सभी को अपना कर्तव्य निभाना है और मतदान करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुबेर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष पूनम तोमर द्वारा वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव, ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना, आशीष यादव, लक्ष्मी अग्रवाल, पारस गुप्ता, राजाराम जोशी, आदि को सराफा उड़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सागर मनवाल, व्यापारी सुबोध जिंदल, राजन गोयल, करतार नेगी, दरपन बोरा, संजय सक्सेना, विजय शाही, उमेद बोरा, रामेश्वर पांडे, जरनैल सिंह, अशोक वर्मा, आनंद राणा, राममूर्ति देवी, आशा सेमवाल, आनंद पंवार, इंद्रजीत सिंह, अश्वनी गुप्ता, नेत्रपाल रोहिला, मयंक तायल, अजय, निधि, अनुग्रह, किरन आदि उपस्थित रहे।