रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। देश में लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नकदी सहित अवैध रूप से शराब की धरपकड़ तेज होने के तहत चमोली जिला आबकारी विभाग को तथा थाना पुलिस थराली ने दो अलग-अलग गांवों से कुल 23 पेटी अवैध शराब की बरामद की जिसमें एक मामले में तस्कर को तो पकड़ लिया किंतु दूसरे मामले में तस्कर फरार हो गया था,जिसे गुरुवार को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। आबकारी विभाग चमोली के तहत आबकारी निरीक्षक कर्णप्रयाग जयवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री की सूचना पर थराली विकास खंड के सोल पट्टी के गेरुड गांव में छापा मारा गया तो जयवीर सिंह के घर से 12 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के पव्वे मैकडवल मार्का बरामद हुए, आबकारी विभाग ने मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जबकि आरोपी को मौके पर ही जमानत दे कर रिहा कर दिया गया है ।इस आबकारी टीम आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी के हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह नेगी, सिपाही दीपक कुनियाल ध्वज्वीर तोमर शामिल थे।वही दूसरी ओर मुखबिर की सूचना पर थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत के नेतृत्व में गेरूड़ गांव के पास ही रतगांव में बुधवार को ही पुलिस ने छापा मार तों गांव के भगवत सिंह पुत्र कुंदन सिंह के घर से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बताया जा रहा है कि इकट्ठी की गई शराब चुनाव को देखते हुए जमा की गई थी। किंतु अभियुक्त घर से फरार होने में सफल होने में कामयाब रहा।जिसको गुरुवार को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली।इस पुलिस में उपनिरीक्षक विनोद सिंह रावत, हेड कांस्टेबल नागेंद्र, कृष्णा, आरती आदि सम्मिलित थे।