कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। आशुकला समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पर। पर्वतीय कलाकारों के द्वाराकोटद्वार में बैठकी होली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायिका सुमित्रा रावत व स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों ने होली के गीत गाये। इस अवसर पर प्रसिद्ध उत्तराखंडी लोक सांस्कृतिक कलाकार सुमित्रा रावत ने हर-हर पीपल पात जय देवी आदि भवानी, ऐगे फागुन मैना खेला होली, हरी फूलों से मथुरा छायी रही, ऋतु कु राजा बसन्त ऐगे तथा रतनपुर की सरस्वती मण्डली, ज्वाल्पा देवी मण्डली, गौरी शंकर रतनपुर मण्डली ने भी प्रतिभाग किया। हारमोनियम पर दीपक पवार, ढोलक पर राहुल ढोल दमों में परमानन्द, साहिल, राहुल शामिल रहे।