रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग के निर्देशों पर जनपद के सभी क्षेत्रों में पुलिस की टीमें लगातार अवैध शराब तस्करी करने वालों पर निगरानी रखते हुए कार्यवाही कर रही हैं।आपको बताते चलें कि आगामी समय में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों व एसओजी को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल के प्रभावी पर्यवेक्षण में चौकी दुर्गाधार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को वाहन संख्या UK 13 A 5692 सेंट्रो कार से 9 पेटी (72 बोतल व 72 हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।इसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है व अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
अभियुक्त का विवरण रोहित कुमार पुत्र श्री रंजीत,निवासी ग्राम गोरुणा,पो0 जखनी,जनपद रुद्रप्रयाग।अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।