डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रायपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सोडा सरौली में आईडीबीआई बैंक द्वारा वितपोषित वा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा संचालित प्रोजेक्ट रईस के अंतर्गत 18 दिवसीय तकनीक आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हो गया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के ट्रैनर मोटीवेटर गिरधर सिंह बिष्ट ने बताया की इन 18 दिनों के कार्यक्रम में आठ दिन उद्यमिता विकास और दस दिन तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर शिवनी थापा ने बताया की प्रशिक्षण में सोडा सरौली ग्राम पंचायत की 28 महिलाओं को मोटे अनाज से निर्मित उत्पाद जैसे (मंडुवे के लड्डू, मंडुवे की नमकीन, झंगोरे के लडडू, झंगोर की नमकीन, रोटना आदि) बनाने का प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने कहा की इसके विपणन के लिए महिलाओं का सहयोग किया जाएगा।