रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी थाना प्रभारियों को गिरफ्तारी वारण्टों की शत-प्रतिशत तामीली हेतु निर्देशित किया गया है। नोडल अधिकारी चुनाव पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट की तामीली हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गयी।चौकी प्रभारी दुर्गाधार सूरज कण्डारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गैर जमानती वारण्ट फौजदारी अपील संख्या 73/15 प्रदीप कुमार बनाम उत्तराखण्ड राज्य के अनुपालन में फरार चल रहे वारण्टी प्रदीप कुमार को आज गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।