रिपोर्ट – कमल बिष्ट उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री श्याम मित्र मण्डल समिति (रजि.) कोटद्वार द्वारा पंचम श्री श्याम महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।इस महोत्सव में सर्वप्रथम प्रातः काल जनकल्याण की सुख-समृद्धि, दीक्षायु हेतु एवं कार्यकम को सफल बनाने हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात श्री श्याम प्रभु के निशानों की पूजा एवं आरती बाद श्री श्याम बाबा के डोले सहित भजनों के साथ टाटा कामर्शियल से महोत्सव स्थल तक बाबा की निशान यात्रा निकाली गयी। जिसमें मुख्य सम्पूर्ण मार्ग में भव्य पुष्पवर्षा कर फूलों की होली एवं इत्र की बौछार की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व काबिना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं श्रीमती हेमलता नेगी निवर्तमान मेयर ने बाबा के समक्ष शीश झुकाकर बाबा की ज्योत प्रचण्ड की श्री श्यामप्रभु का अदभुत श्रृंगार राजस्थान से पंडित सीताराम शर्मा द्वारा किया गया। निशान यात्रा में नगर के सैकडों श्याम प्रेमियों, धर्म प्रेमीजनों ने प्रभु के जयकारों के साथ महोत्सव स्थल तक शामिल रहे। वहीं आज रात्रि में प्रभु भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक रतन असवाल, अध्यक्ष सुनील कर्णवाल, कार्यक्रम सचिव मनोज कंसल, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, रामानन्द असवाल, राधेश्याम शर्मा, सुबोध अग्रवाल, संजय मित्तल देवीरोड़, मनीश एरन, संदीप अग्रवाल, नरेन्द्र मित्तल, डॉ. पवन कुमार, अवधेश अप्ग्रवाल, सहित सभी सदस्य मौजूद थे।