डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में 5 अप्रैल को होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में चुनाव कार्यालय ऋषिकेश रोड डोईवाला मे बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बूथ अध्यक्ष, सचिव, शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारी, आदि कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भी 400 से अधिक सीटे जीताकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी। बैठक में विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, विनय कंडवाल, सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे।